Sunday, April 12, 2020

आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया


आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया

मुझे याद है , जब तू छोटा था तो मेरी निम्बोली भी कड़वी खा गया
पता नहीं क्यों , तुझे अच्छी लगी हो या बुरी लेकिन सिर्फ चहरे  का भाव दिखा गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया II

मुझे याद है उस सावन की जब तू अपनी बहनो के लिए झूला डालने के लिए गया , तूने बार - बार टहनी को देखा कही मै गलत जगह पर तो नहीं गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया II

मुझे याद है जब गुड्डी, छोटी , फूला ओर ललिता एक साथ झूलने के लिए आयी तो तू उनको मना करके चला गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया II

जब भी तेरी भैंस,बकरी ओर ऊंटों की तबीयत ख़राब हुई तू झट से मैरे ऊपर गया , एक छोटा सा टहनी तोड़ा ओर चला गया ले माँ इसके पत्ते खाने से ठीक हो जायेगा ये बोल कर चला गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गयाII

याद तो मेरी भी तुझे आती होगी अभी क्योकि कोराणा पुरे विश्व मै छा गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गयाII

जब वूहान की महामारी का प्रकोप पूरे विश्व मै फैला तो धीरे -धीरे पूरे भारत मै छा गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया
वूहान से धीरे -धीरे ये महामारी के मशीहा सब को ये बता कर चला गया कोई आपस मै मत मिलो सफाई रखो ,घर मै ही रहो ये सिखला गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया II

महामारी का प्रकोप बड़ा ओर यह भारत मै भी छा गया भारत सरकार सतर्क हुई ओर राज्य भी हरकत मै गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गया II

तू कभी रेल ,हवाई जहाज़ ओर कभी अपनी गाड़ी से सिर्फ कुलदेवी के जाने के बहाने आता था आज तू बिना बहाने चोरी छुपे अपने घर गया
अभी मुझे लगता है आखिर क्यों तू मुझसे दूर चला गयाII

मुझे बहुत ख़ुशी है किसी भी बहाने सही अमावस्या को भोग का जल अर्पित करने वाला आज सुबह -सुबह मैरे तने पर जल चढ़ा गया  II

आप के गांव वाले घर मै खड़ा नीम का पेड़

(कल्पना : राम सिंह बैरवा , गांव मेहंदीपुर   तहसील -टोडाभीम  जिला -करौली राज्य -राजस्थान  पिन -३२१६१०)

मोबाइल नंबर : 8237297547  मेल bairwa.ramsingh@yahoo.in 



******** “DEPEND UPON PRAVASI MAZDOOR PALAYAN TO THEIR NATIVE”


1 comment: