शुभ सन्देश
सरकारी अनुदेशों का पालन करे साहब ये वायरस नास्तिक/अनीश्वरवादी (धर्म को नहीं मानने वाला )
है और वैसे भी क्योकि चीन से आया है I ये सिर्फ आप की और सरकार की ही सुनता है , जाति, धर्म, गरीब , अमीर ,छोटा , बड़ा आदि को न तो देखता है और न ही सुनता है I इसलिए धार्मिक होने से ज्यादा जरुरी है निरोगी होना , जैसा कि बोला भी गया है " पहला सुख निरोगी काया " Pahela Sukh Nirogi Kaya (Health is Wealth)
और यह निश्चित है की यह एकांतवास् आप को धार्मिकता के नए आयाम ले कर आएगा I इसलिए घर पर ही रहे सरकार और गरीबो की सहायता हो सके तो जरूर करे i
Prayer (प्रार्थना)
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ (उपनिषद् से साभार, संस्कृत भाषा में)
अंग्रेजी मे
Om, May All become Happy,
May All be Healthy (Free
from Illness)
May All See what is
Auspicious,
May no one Suffer in any way .
Om Peace, Peace, Peace.
आप के स्वस्थ रहने कि कामना के साथ
राम सिंह बैरवा
15 Apr 2020
No comments:
Post a Comment